स्कूल खुलते ही कोसमंदा हाईस्कूल के बच्चों के लिए आई बुरी खबर, आईसीटी लेब में हुई लाखो की चोरी…

सुरेश कुमार यादव@कोसमंदा।स्कूल खुलते ही शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमन्दा के छात्रों को गहरा आघात लगा है। उन लोगो के लिये संचालित आई सी टी लैब से लाखों की कम्प्यूटर समान की चोरी चोरो द्वारा कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाम्पा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा में स्कूल खुलने के एक दिन बाद ही आई सी टी लैब से 6 नग लेपटॉप,1नग मोनिटर,1 नग प्रोजेक्टर,2नग कीबोर्ड माउस सहित यूपीएस की चोरी हो गई ।स्कूल स्टाफ द्वारा चाम्पा थाना में सूचना दे दी गई है।जिसकी अनुमानित लागत लाखो में बताई जा रही है। वही ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं सामने आ रही है कुछ लोगों द्वारा गांवों जगह-जगह बिक रही नशे का अवैध कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है तो कइयों ने स्कूल बंद में चोरी नही होना व स्कूल खुलने के एक दिन बाद में चोरी लोगो के गले नही उतर रही है ।

वर्जन-गजाधर कौशिक सरपंच कोसमन्दा-स्कूल में 4 बार चोरी हो चुकी है चोरो के प्रति कड़ी कार्यवाही नही होने से दिनो दिन घटनाये बढ़ रही है।”