Uncategorized

आकस्मिक मृत्यु के 12 प्रकरणों में 48 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत …

images28129285298945668728197959520 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 12 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 48 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
    
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत रसेड़ा निवासी कु. प्रकृति की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती पूर्णिमा बाई, ग्राम पंचायत कटघरी निवासी कु. छाया कंवर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती हेमलता, ग्राम पंचायत चंगोरी निवासी संतराम सिदार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मंगली बाई, ग्राम पंचातय खोड़ निवासी श्रीमती कौशिल्या की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति धन्नू बरेठ, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन के दिलीप कुमार कश्यप की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती शांतिबाई कश्यप, ग्राम तुस्मा निवासी कु. भावना की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती शुकवारा पटेल, तहसील पामगढ़ के ग्राम भंवतरा निवासी श्रीमती प्रेमबाई की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र रूपेश कुमार दिनकर, ग्राम चेउडीह के अक्षय कुमार कमल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अनिता कमल, ग्राम धरदेई के चन्द्रशेखर साहू की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता रामेश्वर प्रसाद साहू, ग्राम भैंसो निवासी अनन्या जांगड़े की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके मां श्रीमती झूला बाई, ग्राम भैंसो निवासी दीप्ती जांगड़े की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके मां श्रीमती झूला बाई एवं ग्राम जेवरा के तिलकराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी प्रेमबाई को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles