24 साल का हुआ हमारा छत्तीसगढ़, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं …
जांजगीर-चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्यस्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्यनिर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
नपाध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि, राज्य स्थापना दिवस हमारे प्रदेश की संस्कृति, समृद्धि और विकास के संकल्प को एक नई दिशा देने का अवसर है।छत्तीसगढ़ स्थापना के पश्चात बीते वर्षाे में राज्य ने एक विशिष्ट पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम गढ़े हैं। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि, हम सभी को एकजुट होकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के साथ हम सब मिलकर अपने राज्य को नई ऊंचाईयों तक ले जायेंगे। मेरी कामना है कि हमारा छत्तीसगढ़ इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और हर नागरिक का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो।