Uncategorized

मौत बनकर सड़कों में घूम रही गायें, सड़कों में मवेशियों के चलते दो दिन में 3 लोग हुए घायल,सुध लेने वाला कोई नहीं …

img 20241017 wa0055122392978161742854 Console Corptech

चांपा। नगर में बने डिवाइडर से टकरा कर दो दिन में 2 युवकों को गंभीर चोटें आई है।दोनो को इलाज के बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीते दिनों भोजपुर में सड़क पर घुमंतू गायें को बचाने के चक्कर में दोपहर को बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसको NKH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि तीनो दुर्घटना गाय को बचाने के चक्कर में हुआ है। शहर में घुमंतू मवेशियों के लिए कोई ठिकाना नही है जिसके चलते ये गायें सड़क पर मौत बनकर घूम रही है।इनका सुध लेने वाला कोई नही है और लगता है नगर पालिका को इससे कोई मतलब नही हैं।

img 20241018 wa00735065020654050733382 Console Corptech

आपकों बता दे कि चांपा रेल्वे स्टेशन से लेकर गेमन पुल तक सड़कों पर गायों का झुंड बैठा रहता है।ठीक उसीतरह घटोली से भोजपुर मार्ग होते हुए बेरियर चौक तक गाय सड़को पर झुंड बनाकर बैठे रहते है।इन्हें सड़कों से हटाने वाला कोई नही और नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान दिया जाता है न ही इनके मालिकों के द्वारा ध्यान दिया जाता है।इस वजह से सड़कों पर इनका जमावड़ा रहता है जिसकारण दुर्घटना हो रही है

img 20241018 wa0051281298743311385211512910 Console Corptech
फाइल फोटो …

बीती रात 10:30 बजे स्टेशन रोड, रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार ग्राम सरवानी का युवक गाय को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से जा टकराया।आसपास उपस्थित लोगों ने उनको बीडीएम अस्पताल पहुँचाया।युवक की सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उनको बिलासपुर रिफर किया गयाठीक उसीतरह परसो रात्रि में करीब 11 बजे हमर चांपा के पास कुलीपोटा निवासी बाइक में दो लोग सवार थे। उनकी बाइक गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई।बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई है और पीछे बैठे बुजुर्ग के पैरों पर चोटे आई है।

दोनों को लगती है चोटें – सड़क पर रहने वाले मवेशियों और सड़क पर चलने वाले लोगों को आएदिन खतरा बना रहा है।मवेशियों के झुंड सड़क पर बैठे रहते है और किसी भी समय उठकर दौड़ते है जिससे रोड पर चलने वाले बाइक या साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार होते है।इंसान को चोटें लगती है साथ ही मवेशियों को भी गंभीर चोटें आती है।गायों का इलाज चांपा के एक प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा तन मन और धन से सेवा करते है।उनके द्वारा कई बार शासन प्रशासन से मवेशियों के लिए मांग की गई है लेकिन कोई सुनने और सुध लेने वाला नही है।

Related Articles