मौत बनकर सड़कों में घूम रही गायें, सड़कों में मवेशियों के चलते दो दिन में 3 लोग हुए घायल,सुध लेने वाला कोई नहीं …
चांपा। नगर में बने डिवाइडर से टकरा कर दो दिन में 2 युवकों को गंभीर चोटें आई है।दोनो को इलाज के बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीते दिनों भोजपुर में सड़क पर घुमंतू गायें को बचाने के चक्कर में दोपहर को बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसको NKH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि तीनो दुर्घटना गाय को बचाने के चक्कर में हुआ है। शहर में घुमंतू मवेशियों के लिए कोई ठिकाना नही है जिसके चलते ये गायें सड़क पर मौत बनकर घूम रही है।इनका सुध लेने वाला कोई नही है और लगता है नगर पालिका को इससे कोई मतलब नही हैं।
आपकों बता दे कि चांपा रेल्वे स्टेशन से लेकर गेमन पुल तक सड़कों पर गायों का झुंड बैठा रहता है।ठीक उसीतरह घटोली से भोजपुर मार्ग होते हुए बेरियर चौक तक गाय सड़को पर झुंड बनाकर बैठे रहते है।इन्हें सड़कों से हटाने वाला कोई नही और नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान दिया जाता है न ही इनके मालिकों के द्वारा ध्यान दिया जाता है।इस वजह से सड़कों पर इनका जमावड़ा रहता है जिसकारण दुर्घटना हो रही है।
बीती रात 10:30 बजे स्टेशन रोड, रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार ग्राम सरवानी का युवक गाय को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से जा टकराया।आसपास उपस्थित लोगों ने उनको बीडीएम अस्पताल पहुँचाया।युवक की सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उनको बिलासपुर रिफर किया गया।ठीक उसीतरह परसो रात्रि में करीब 11 बजे हमर चांपा के पास कुलीपोटा निवासी बाइक में दो लोग सवार थे। उनकी बाइक गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई।बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई है और पीछे बैठे बुजुर्ग के पैरों पर चोटे आई है।
दोनों को लगती है चोटें – सड़क पर रहने वाले मवेशियों और सड़क पर चलने वाले लोगों को आएदिन खतरा बना रहा है।मवेशियों के झुंड सड़क पर बैठे रहते है और किसी भी समय उठकर दौड़ते है जिससे रोड पर चलने वाले बाइक या साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार होते है।इंसान को चोटें लगती है साथ ही मवेशियों को भी गंभीर चोटें आती है।गायों का इलाज चांपा के एक प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा तन मन और धन से सेवा करते है।उनके द्वारा कई बार शासन प्रशासन से मवेशियों के लिए मांग की गई है लेकिन कोई सुनने और सुध लेने वाला नही है।