चांपा की सड़कों का हाल बेहाल,जानलेवा गड्ढों से बढ़ा खतरा,सुध लेने वाला कोई नहीं, विपक्ष ने भी साधी चुप्पी …
चांपा। शहर में सड़कों का हाल बद से बदतर हो गया है।सड़कों पर जानलेवा गड्ढे निकल गए है जो खतरे से खाली नही है।नगर पालिका शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क,पानी और बिजली के लिए करोड़ो फूंकने का दावा करती है लेकिन धरातल पर इन दावों की हवा निकल गयी है।
चांपा में स्टेशन रोड का दूसरे चरण का काम साल भर पहले ही पूरा हुआ था।लेकिन एक साल में ही राजकिरण दुग्गड़ गार्डन के पास बीच सड़क में जानलेवा गड्ढा है।जो आवागमन करने वालो के लिए खतरों से खाली नही है।इस ओर नगर पालिका ध्यान आकृष्ट करने में विफल रही है।इसी तरह पोस्ट ऑफिस रोड में पुराना नगर पालिका के पास की सड़क में गड्ढो की भरमार है।व्यस्ततम मार्ग होने के कारण दिनभर यहां से लोगो की आवाजाही होते रहती है।इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।यही हाल रानी रोड टाउन स्कूल से लेकर हनुमान मंदिर चौक तक की सड़क का है।इन सड़कों की दुर्दशा को लेकर लोगो ने कई बार गुहार लगाई लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है।लोगो को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।
पक्ष-विपक्ष हम साथ-साथ हैं की तर्ज पर – चांपा नगर पालिका में पिछले कुछ कार्याकाल से पक्ष-विपक्ष “हम साथ-साथ हैं” की तर्ज पर काम कर रहे हैं।यहां विपक्ष भी पक्ष का राग अलापता है।जाहिर है सभी क्रियाकलापों को बगैर विरोध के ही किया जाए वहां प्रजा का दुःखी होना लाजिमी है।बीते कुछ कार्यकाल से पक्ष-विपक्ष साथ-साथ चलते रहे है।इस साल की बात करें तो शहर की किसी भी मुद्दे को लेकर सड़कों पर हल्ला बोलते नही देखा या सुना गया है।