Uncategorized

आइसेक्ट कम्प्यूटर बिल्डिंग एवं ऑफिस में दबंगई पूर्वक की गई तोड़फोड़,थाने में हुई शिकायत …

img 20241020 wa00506826298184330970298 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा। चाम्पा में लच्छीबंध तालाब के किनारे स्थित  आईसेक्ट कम्प्यूटर पर बनी बाउंड्रीवाल को एक असमाजिक तत्व द्वारा जेसीबी से दबंगई करते हुए सरेआम तुड़वा दिया गया, इस समय रविवार अवकाश होने के कारण मौके पर कोई मौजूद नही थे। इसका फायदा उठा कर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की शिकायत थाना में लिखित की गई है।

आईसेक्ट कम्प्यूटर संचालित बाउंड्रीवाल को 20 दिसंबर की दोपहर 3 बजे करीब मोहल्ले में ही रहने वाले सोनू चौहान द्वारा दबंगई पूर्वक जेसीबी से तुड़वा दिया गया। तोड़फोड़ से निकले मलबे को तालाब के अंदर डलवा दिया गया। जानकारी के अनुसार पड़ोसी सोनू चौहान के द्वारा आए दिन कार्यालय में लड़ाई झगड़ा किया जाता रहा है। आईसेक्ट कम्प्यूटर संचालक ने बताया की मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाता है। रविवार के दिन कार्यालय में अवकाश होने के कारण सुना का फायदा उठाकर जेसीबी को बुलवाकर बाउड्रीवाल को पूरी तरह से तोड़कर मलबा को तालाब में फेंकवा दिया, मामले की जानकारी लगने पर मकान मालिक मूलचंद गुप्ता पहुंचे तब तक बाउंड्रीवाल को तोड़ा जा चुका था। घटना को देख भौचक होकर मालिक ने विरोध जताया तब उनसे भी हुज्जतबाजी कर अपशब्दों का प्रयोग किया। घटना की जानकारी चाम्पा थाने में दी गई, जिसके बाद थाने जाकर लिखित में शिकायत किया है। इससे पूर्व भी 18 मई की रात में तोड़फोड़ किया गया था, जिसकी लिखित शिकायत भी चाम्पा थाने में की गई थी। अब देखना होगा कि दबंगई पूर्वक किसी के बाउंड्रीवाल को तोड़कर फेंकने के लिए पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है।

Related Articles