
चांपा। सीजीलाइव न्यूज खबर प्रसारण होते ही ऐतिहासिक रामबांधा तालाब का साफ सफाई शुरू हो गयी है।हमने बीते दिनों पहले खबर के जरिए ऐतिहासिक रामबांधा तालाब के मुद्दे को उठाया था।जिसका सुखद पहलू नजर आ रहा है।

राजस्व रिकार्ड में करीब 99 एकड़ क्षेत्रफल में फैला रामबांधा तालाब शहर का ऐतिहासिक वह तालाब हैं जो लोगों के निस्तार का बहुत बड़ा स्रोत है। तालाब के चारों ओर बड़ी संख्या में लोग निस्तार के लिए तालाब का उपयोग कई दशकों से कर रहे है।पिछले कार्यकाल में करोड़ों की लागत से तालाब का गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण कराया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में अभी तालाब उपयोग करने लायक नही रह गया है।इस सम्बंध में हमने बीते दिनों पहले चांपा शहर के ज्वलंत मुद्दों को अपने खबरों के जरिए प्रकाश में लाया था।मामला सामने आते ही नगर पालिका के जिम्मेदारो ने रामबांधा तालाब को संरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है।

नपाध्यक्ष जय थवाईत का कहना है कि तालाब के विभिन्न घाटों की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है।एक सप्ताह में लगभग साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा।उन्होंने लोगो से अपील की है कि अपने घर सहित किसी भी तरह का कचरा तालाब में न फेंके।शहर के ऐतिहासिक इस तालाब को सवारने की जिम्मेदारी शहर के सभी लोगों की है।इसलिए तालाब के साथ शहर की सफाई के प्रति सभी गंभीर रहे।