Uncategorized

भाजपा से वार्ड नंबर 25 पार्षद पद की उम्मीदवारी के लिए संतोष जब्बल ने भरा नामांकन …

img 20250127 wa00358420695744620483507 Console Corptech

चांपा। वार्ड नंबर 25 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संतोष जब्बल ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। संतोष जब्बल भाजपा के एक अनुभवी और सक्रिय नेता माने जाते हैं। वे पूर्व में पार्षद और नगर मंडल अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

संतोष जब्बल ने पार्टी संगठन में लंबे समय तक कार्य किया है और उनके पास संगठनात्मक कार्यों का व्यापक अनुभव है। वे अपने क्षेत्र में पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मानना है कि संतोष जब्बल की उम्मीदवारी से पार्टी को वार्ड नंबर 25 में मजबूती मिलेगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नामांकन भरने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं पार्टी और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं। वार्ड नंबर 25 की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा।”संतोष जब्बल ने अपने क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया। उनकी उम्मीदवारी के बाद वार्ड में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और भाजपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles