Uncategorized

कलेक्टर-एसपी ने निर्माणाधीन तहसील, हाईटेक स्टूडियो, बनारी-पुटपुरा चौक, केरा रोड सहित वसुंधरा उद्यान का निरीक्षण किया …

img 20241029 wa00511382884412638791676 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कचहरी चौक स्थित निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, हाईटेक स्टूडियो, बनारी-पुटपुरा चौक, खोखरा डंपिंग स्थल, केरा रोड सहित वसुंधरा उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए समय सीमा में कार्याें को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने कचहरी चौक स्थित निर्माणाधीन मॉडल तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कचहरी चौक निर्माणाधीन हाईटेक डिजीटल स्टूडियों का निरीक्षण करते हुए कहा कि हाईटेक स्टूडियो बन जाने से स्थानीय क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स को विभिन्न सुविधाओं के साथ आवश्यक उपकरण मिलेगा। अत्याधुनिक कैमरे, ड्रोन कैमरे, हाइएंड कंप्यूटर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे है। शूटिंग के साथ-साथ एडिटिंग के लिए भी सॉफ्टवेयर्स की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्होंने इस परिसर में कला केन्द्र की स्थापना के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20241029 wa00576702696569761595013 Console Corptech

कलेक्टर एवं एसपी ने बनारी-पुटपुरा चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण, लाईटिंग की व्यवस्था डिवाइडर, गेट निर्माण, सुचना पटल, रेडियम पट्टी आदि लगाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कचरे के प्रबंधन का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डंपिंग यार्ड में कचरे को सही तरीके से निपटाने के लिए बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि डंपिंग यार्ड के आसपास की क्षेत्र की सफाई बनाए रखी जाए और कचरे के निपटान में पर्यावरण के प्रति सावधानी बरती जाए। कलेक्टर ने नवम्बर माह के अंत तक कचरे का निपटान कर खाली करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने केरा रोड के सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को तेजी से पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन हो। उन्होंने स्थानीय निवासियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया, ताकि सड़क निर्माण के कारण उन्हें कोई असुविधा न हो। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि सड़क पर यातायात सुगमता से चल सके और चौड़ीकरण के बाद सड़क की गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने वसुंधरा उद्यान में झूलों की मरम्मत, खराब झूलों को बदलने, सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारे लगाने, पेड़ों की कटाई छटाई करने, पुराने खराब हो चुके उपकरणों को बदलने, चेकर टाइल्स बदलने आदि कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हा कि सौदर्यीकरण से शहर के पुराने व सबसे बड़े वसुंधरा उद्यान की कायाकल्प के साथ खूबसूरती बरकरार रहेगी। कलेक्टर ने वसुंधरा उद्यान के कायाकल्प का नियमित मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles