समाज के लोगों को संगठित कर, समाज की आवश्यकताओं को पूरा करना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए – मूलचन्द गुप्ता …

🔴 होली और सामाजिक मिलन समारोह हर वर्ष हो तो इसके लिए नगर वैश्य सभा का आशीर्वाद और सहयोग रहा तो भविष्य में अनेकों कार्यक्रम होंगे सचिव गौरव गुप्ता….केशरवानी वैश्य नगर सभा चांपा का होली एवं सामाजिक मिलन समारोह में जमकर थिरकीं महिलाएं
चांपा। केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के द्वारा नगर के गुप्ता/केशरवानी समाज के परिवारों का एक सामाजिक मिलन और होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गोत्रचार्य महर्षि कश्यप जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही समाज की बच्चियों ने गणपति वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया।
मंचस्थ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन और सम्मान पुष्पगुच्छ,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। आयोजन में केशरवानी वैश्य नगर सभा चांपा पूर्व नगर अध्यक्ष रहे हैं सभी का सम्मान किया गया जिसमें केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश संरक्षक प्रो. अश्वनी केशरवानी, एडवोकेट श्री महेंद्र गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री अमृत गुप्ता तथा श्री भवानी गुप्ता का सम्मान किया गया, इसी तरह महिला सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी केशरवानी, श्रीमती मधुरानी गुप्ता का सम्मान हुआ इसके अलावा समाज के सजग जनप्रतिनिधियों नागेन्द्र गुप्ता, अनिल गुप्ता का भी सम्मान किया गया साथ ही महिला सभा के वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता तथा नगर सभा के वर्तमान अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता का भी सम्मान इस कार्यक्रम में किया गया।
अपने स्वागत उद्बोधन में केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता ने मंचस्थ सभी अतिथियों, नगर सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों, महिला सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा नगर भर से बड़ी संख्या में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं मातृशक्तियों तथा बच्चों का कार्यक्रम में स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि नगर सभा चांपा की उनकी ऊर्जावान पदाधिकारी और सदस्यों की की मेहनत और नगरवासियों के सहयोग से इस आयोजन को किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि नगर में लगभग 100 परिवार में लगभग 400-500 की संख्या में स्वजातीय जन निवासरत हैं।और समाज को आगे लेकर जाने के लिए हम सभी को संगठित होना चाहिए उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पूरी टीम समाज के पुरुषों महिलाओं और बच्चों को संगठित करने पर विशेष ध्यान देगी तथा सभी के सहयोग से सामाजिक गतिविधियों में तेजी लाएगी, साथ ही केशरवानी भवन की आवश्यकता को भी उन्होंने समाज के सामने रखा और सभी से सहयोग की अपील की है।

तत्पश्चात समाज के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसने अतिथियों सहित सभी का मन मोह लिया और सभी तारीफ करते दिखे, और ताली की गड़गड़ाहट से पूरा भवन गुंज उठा। इसके अलावा 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए आकर्षक खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। तत्पश्चात बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरण अतिथियों के हाथों से कराया गया। इसके साथ ही आभार प्रदर्शन केशरवानी नगर सभा के सचिव गौरव गुप्ता ने किया और सभी को होली उत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने शायराना और आकर्षक अंदाज में किया।
होली उत्सव में अबीर गुलाल और फूलों की होली नगर के स्वजातीय जन सपरिवार जमकर खेली और होली की गीतों सहित अनेकों गीतों पर सभी जमकर थिरके। और फिर अंत में रात्रिभोज में सभी एक साथ सम्मिलित हुए।
केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में नगर सभा के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, सचिव गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता, उपाध्याय सौरभ केशरवानी, संयुक्त सचिव कृष्णकांत गुप्ता, ऊर्जावान सदस्य सुरेश गुप्ता, अमृत गुप्ता, अनिल गुप्ता, नीलेश गुप्ता, राकेश केशरवानी, जागेश्वर केशरवानी सहित नगर के सभी स्वजातीय जनों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देकर सफल आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई है।