Uncategorized

समस्त भय से मुक्ति देती है माँ कालरात्रि – पं द्विवेदी …

img 20250326 wa00335009904706625003825 Console Corptech

चांपा। नगर की कुल देवी श्री माँ समलेश्वरी मंदिर में वासँती नवरात्रि बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है प्रतिदिन माँ समलेश्वरी के समक्ष दुर्गासप्तशती का पाठ हो रहा भक्त माँ के दर्शन के लिए लाइन पर अपनी बारी का इंतजार करते है पं अतुल कृष्ण द्विवेदी के अनुसार सप्तमी पर मध्य रात्रि माँ समलेश्वरी के समक्ष माँ कालरात्रि को स्वेत बलि निम्बू की माला अर्पित की जाएगी सप्तमी पूजन सोमवार दिनांक 4/04/2025 दिन शुक्रवार को मध्य रात्रि 11 बजे माँ को भक्तो और श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की जाएगी
पं द्विवेदी बताते है कि देवी भागवत में आख्यान आता है कि निम्बू माला (श्वेत बलि) चढ़ाने के पीछे मान्यता है कि मां काली को प्रसन्न करने के लिए पहले बली और नरमुंडों की माला चढ़ाई जाती थी। यह आज के समय में असंभव है. ऐसे में मां के इस रौद्र रूप को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इन मालाओं की जगह पर नींबू की माला माता काली की मूर्ति पर चढ़ाते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles