Uncategorized

शहर कांग्रेस कमेटी ने किया गौ सत्याग्रह ….

img 20240816 wa0013281291489568067576857182 Console Corptech

चांपा। प्रदेशभर में हो रही गायों की मौत एवं खुले मवेशियों के कारण सड़को में बढ़ रही सड़क दुर्घटनायों को लेकर प्रदेश के भाजपा सरकार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा (शहर) द्वारा शहीद स्मारक थाना चौक के सामने गौ सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240816 wa0012281292455358416636520224 Console Corptech

सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी ने विधायक ब्यास कश्यप को गांधी जी के तैलीय चित्र पर फूल माला दीप प्रज्वलित करने आमंत्रित किया और कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा के विधायक ब्यास कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए साय साय सरकार को खुली चुनौती देते हुए जल्द से जल्द सड़को पर हो रही गौ माताओं की दुर्दशा पर शासन प्रशासन को चेताया।माइक पर गौ माताओं की दुर्दशा पर प्रदेश प्रतिनिधि गिरधारी यादव, अनिल मोदी, राजेश अग्रवाल, इब्राहिम मेमन नागेंद्र, गुप्ता अमरजीत सलूजा, सहित बहोत से वक्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए किशन सोनी भी अपनी बातें रखी और सभी उपस्थित कांग्रेसजनों का आभर व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे सुनील साधवानी, ब्यास कश्यप, हरदेव देवांगन, राजेश अग्रवाल, कृष्णाराव भूरे इब्राहीम मेमन, किशन सोनी, विष्णु विश्वकर्मा, गिरधारी यादव, अनिल मोदी, नागेंद्र गुप्ता, पुसउ सिदार, अंजली देवांगन, रंजन कैवर्त, गोविंद देवांगन, संतोष अनन्त, डुग्गु प्रधान, पुरषोत्तम देवांगन, दिनेश्वर देवांगन, हाजी हनीफ खान, माणिक मसीह, समद बेग, भालचंद्र तिवारी, अमरजीत सलूजा, प्रकाश अग्रवाल, श्यामलाल कुर्रे, रामबाई स्वर्णकार, कस्तूरचंद देवांगन, बूटू देवांगन, अंजुम अंसारी, शिवा साहू, राजू शर्मा, शामिष्टा कंसारी, कविता देवांगन, राज अग्रवाल, ओम थवाईत जीवन बंजारे, अनिल देवांगन, माणिक मसीह, शिवशंकर निषाद, परदेशी कुर्रे, विपिन देवांगन, ओंकार ठाकुर, जफर अंसारी, सागर पटेल, रमेश प्रजापति, राकेश जोशी, राजू देवांगन, गौरी बाई देवांगन, हासिम अंसारी, जमुना कंसारी, लक्ष्मीनारायण देवांगन, ममता कसेर, रानू सिंह, सरस्वती कसेर, सुष्मिता कसेर, महमूद अली, शकुन साहू, रत्ना देवांगन मेमबाई, विजय धैर्य, पवन कश्यप, थिरमन दास महन्त, राम साधवानी, राजू मुर्तुजा, सुमित चौहान, छबिलाल पटेल, संजय साधवानी, बरसाईत यादव, राम साधवानी, गणेश विश्वास, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे

Related Articles