जांजगीर-चांपा। शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के मनोविज्ञान विभाग 16 नवम्बर 2024 को महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु क्षेत्रीय अध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं दिशा-निर्देश देने के लिए डॉ. माधुरी मिंज तिग्गा (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. इंदु साधवानी (मनोविज्ञान), डॉ. अभय सिन्हा (विधि विभाग), डॉ आभा सिन्हा (विधि विभागाध्यक्ष ) एवं बालगृह के परामर्शदाता नरेन्द्र कुमार, बालगृह के विशेष शिक्षक , हाउस फादर सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बालकों से व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप किया एवम उन्हें बेहतर एवम सामंजस्यपूर्ण व्यवहार करने हेतु दिशा निर्देशित किया गया। विभाग के समस्त प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें इस व्यवस्था के समस्त पहलुओं से अवगत कराया गया एवम अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close