

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 1 अक्टूबर 2025 अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनो के देख-भाल, संरक्षण, मनोरंजन एकाकी जीवन से बचाव और सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डेकेयर सेंटर-सियान गुड़ी स्थापना की घोषणा की गई है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा डेकेयर सेंटर-सियान गुड़ी स्थापना एवं संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया जिले में डेकेयर सेंटर-सियान गुड़ी का संचालन किया जाना है। सियान गुड़ी का संचालन विभागीय, गैर मान्यता प्राप्त एन.जी.ओ, ट्रस्ट, सी.एस.आर. ईकाईयों, ग्रामीण नगरीय निकाय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया जायेगा। जिनका कम से कम 3 वर्ष का समाज सेवा, स्वास्थ्य, वरिष्ठजन कार्य करने का अनुभव हो। डेकेयर सेंटर-सियान गुड़ी का संचालन किये जाने हेतु इच्छुक विभागीय, गैर मान्यता प्राप्त एन.जी.ओ, ट्रस्ट, सी.एस.आर. इकाइयों, ग्रामीण नगरीय निकाय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण जांजगीर से दिशा निर्देश प्राप्त कर 5 दिसम्बर 2025 दोपहर 3 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित किया जाता है।
नियम एवं शर्तें – ऐसी विभागीय मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था, ट्रस्ट, स्थानीय निकाय जो कम से कम 3 वर्ष समाज सेवा, स्वास्थ्य, वरिष्ठजन कार्य करने का अनुभव हो। आवश्यक दस्तावेज – पंजीयन पत्र, उपनियम, वार्षिक रिपोट/ ऑडिट, कार्यालय/स्थान, साक्ष्य, मानव संसाधन योजना, स्थानीय निकाय एनओसी / सहयोग पत्र प्रस्तावित गतिविधि – कैलेंडर व बजट उपलब्ध कराना।





