Uncategorized

चांपा नपा दफ्तर के टॉयलेट की सफाई तक नही करा पा रहे सीएमओ, टॉयलेट में गंदगी और बदबू की भरमार,नपा स्टाफ बाहर जाकर करते है टॉयलेट …

img 20241118 wa00601405054015185779092 Console Corptech
नगर पालिका कार्यालय का शौचालय …

🔴 नगर के 27 वार्डों में नाली और मोहल्लों की सफाई का बुरा हाल,भारी भरकम बजट और स्टाफ का हो रहा दुरुपयोग।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा। नगर के 27 वार्डों में नाली व मोहल्लों की सफाई का जिम्मा उठाने वाली नगरपालिका कार्यालय का शौचालय गंदगी से सराबोर है। यहां टॉयलेट की महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिसके चलते यहां के टॉयलेट में जाना तो दूर वहां से गुजरने की हिम्मत स्वयं सीएमओ में भी नहीं है। पूरा नगरपालिका स्टाफ टॉयलेट की गंदगी से बेहद परेशान हैं, लेकिन सीएमओ साहब को इससे कोई सरोकार नहीं है। क्योंकि उनका गुजारा तो उनके चेंबर में बने टॉयलेट से हो जा रहा है। ऐसी लापरवाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई का क्या हाल है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चांपा के वार्ड नंबर 7 हटरीबाजार वार्ड में नाली और सुलभ शौचालय की गंदगी और बार-बार अनुनय विनय के बाद लोगों के आंदोलन करने की तैयारी संबंधी खबर मीडिया में आने के बाद सीएमओ साहब ने स्टाफ भेजकर आनन-फानन में वहां की सफाई तो करा दी, लेकिन यही हाल नगर के सभी सुलभ शौचालयों का है। नगर की नालियों की स्थिति इतनी बद्तर हो गई है, कि कई वार्ड के लोगों में बीमारी फैलने की संभावना है। सीएमओ कलेक्टर के सफाई अभियान पखवाड़े की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं तो वहीं नगरपालिका कार्यालय के टॉयलेट की भी नियमित सफाई नहीं करा पा रहे हैं। नगरपालिका कार्यालय में बने टॉयलेट में गंदगी और बदबू इतनी है कि वहां के स्टाफ भी बाहर जाकर टॉयलेट करने मजबूर हैं। नगरपालिका के कुछ स्टाफ भी दबी जुबान से इस बात को स्वीकार करते हैं कि सीएमओ साहब के चेंबर में टॉयलेट बना है, जिससे उनका गुजारा तो चल जा रहा है। उन्हें स्टाफ की समस्या से कोई सरोकार नहीं है, जिसके चलते नपा के टॉयलेट की महीनों से सफाई नहीं हुई है। साहब की इसी लापरवाही का खामियाजा पूरे नगरवासी भुगत रहे हैं। नपा के टॉयलेट की स्थिति देखकर नगर के विभिन्न वार्डों की गंदगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भारी भरकम बजट का दुरूपयोग – चांपा नगर के विभिन्न वार्डों में नाली व मोहल्लों की सफाई के लिए सरकार भारी भरकम बजट देती है। नगरपालिका में सफाई व्यवस्था के लिए दो दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात है। वहीं सफाई संसाधन में भी लाखों रुपए खर्च किया गया है। लेकिन साहब की लापरवाही के चलते जनता के इस भारी भरकम बजट का दुरूपयोग हो रहा है। लोग गंदगी और बदबू में गुजर बसर करने मजबूर हैं। मीडिया में लोगों की समस्या सामने आने पर साहब खुद मीडिया प्रतिनिधि से उलझ जाते हैं। इससे उनके कामकाज का अंदाजा धरातल पर देखा जा सकता है।

साफ-सफाई रोजाना होती है,अभी छुट्टी थी इस कारण सफाई नही हो पाई है – भोला सिंह ठाकुर,सीएमओ नपा चांपा।

Related Articles