Uncategorized

सुने मकान में चोरी करने वाले 2 चोर पकड़ाए,जेल दाखिल …

img 20241119 wa00945082701059772803468 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। रात्रि में सुने मकान का ताला तोड़कर साउंड सिस्टम चोरी करने वाले दो आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने पकड़ा है। चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोमी बनर्जी निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घर में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में पामगढ़ चले गए थे। सुबह आकर देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था, तथा घर का समान बिखरा पड़ा था कमरे में रखा 1 नग साउंड सिस्टम, 1 नग डीजे प्लस कंपनी का मिक्सर, 1 नग स्टेबलाईजर, 1 नग डिस्टिवो, 1 नग माफस प्लेट जुमला कीमती 105000/ रूपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है।रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पामगढ़ पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी बुधेश्वर प्रसाद डहरिया उम्र 49 वर्ष निवासी भिलौनी और ज्ञान दास सोनवानी उम्र 45 वर्ष निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 14/11/2024 को दरमियानी रात्रि में चोरी करना स्वीकार किये गया जिसके कब्जे से चोरी किए 01 नग साउंड सिस्टम, 01 नग dj प्लस कंपनी का मिक्सर, 01 नग स्टेबलाईजर, 01 नग डिस्टिवो, 01 नग माफस प्लेट जुमला कीमती 105000/ रूपए एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 331, 305, 3(5) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. संतोष बंजारे, आर0 अनुज खरे, दीपक कश्यप, विश्वजीत आदिले, मुकेश कमलेश, सूरज पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

    Related Articles