Uncategorized

नपा की लापरवाही से सुलभ हुआ कंडम घोषित,चांपा के दर्जन भर सुलभ में नहीं केयर टेकर, टेंडर निकालने रुचि नहीं ले रहे अफसर …

img 20241121 wa00827596328353869735408 Console Corptech

चांपा। जनता के पैसों की बर्बादी किस तरह की जाती है, इसकी झलक शहर में बने सुलभ शौचालयों में देखी जा सकती है। नगरपालिका की लापरवाही से वार्ड नंबर सात में करीब 10 लाख रुपए से बने सुलभ शौचालय कंडम हो गए, तो शहर में बने अन्य दर्जन भर सुलभ का भी यही हाल है। नगरपालिका कोई भी निर्माण होने के बाद उसे अपने हाल में छोड़ देती है। क्योंकि निर्माण के समय मलाई तो मिल जाती है, फिर उस निर्माण का कुछ भी हो, क्या करना है।

img 20241121 wa00837164607745376570674 Console Corptech

चांपा शहर के हसदेव नदी के घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों में करीब दर्जन भर सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। प्रति शौचालय के निर्माण में आठ से दस लाख रुपए खर्च किया गया है। बताया जाता है सुलभ शौचालय बनने के बाद नगरपालिका ने वहां केयरटेकर की व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते कई सुलभ तो वीरान हो गए। इधर, जनता सुलभ शौचालय प्रारंभ करने की मांग करती रही, लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे। कुछ जगहों में आपसी सहयोग से केयरटेकर रखकर सुलभ चलाया गया। लेकिन बाद में वहां देखरेख की कोई व्यवस्था ही नहीं है। नगरपालिका की लापरवाही से केयरटेकर के लिए टेंडर ही नहीं निकल रहा है, जिसके चलते लाखों के शौचालय वीरान है। नगरपालिका की यही लापरवाही के चलते सात शनि मंदिर तपसीबाबा वार्ड नंबर सात के पास बना शौचालय कंउम हो गए। इस निर्माण में जनता की गाढ़ी कमाई लगी हुई थी, लेकिन किसी को इससे क्या। इधर, व्यवस्था में लापरवाही हावी होने के कारण लोगों में अब भी खुल में शौच की प्रवृत्ति खत्म नहीं हुई है। सुलभ शौचालय के अभाव में लोग टॉयलेट के लिए इधर भटकते हैं तो वहीं लोग खुले आसमान के नीचे यूरिन करने मजबूर हैं।

वार्ड नं. 7 शनि मंदिर के पास सुलभ शौचालय कंडम घोषित हो गया है, नए सुलभ शौचालय के लिए प्रस्ताव भेजा गया है- भोला सिंह ठाकुर,नपा सीएमओ चांपा।

Related Articles