Uncategorized

खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर कार्यवाही, 1 चैन माउण्टेन मशीन जप्त …

img 20241127 wa00546150611939031837404 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के उडनदस्ता दल एवं पुलिस विभाग द्वारा जिला जॉजगीर चांपा के पामगढ़ क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन, भण्डारण व उत्खनन करने वाले वाहनो और स्थानो का औचक जॉच किया गया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जॉच के दौरान जिले के पामगढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरघट्टा में खनिज रेत का अवैध उत्खनन में संलिप्त 1 चैन माउण्टेन मशीन व 1 हाईवा को जप्त कर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार जिले में विगत सप्ताह खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 22 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 7 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 1 प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकार कुल अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के 30 प्रकरण दर्ज किया जाकर जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जिला उडनदस्ता दल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (27 नवंबर तक) खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के कुल 444 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें से 431 प्रकरणो में राशि 01 करोड़ 13 लाख 42 हजार 323 रूपये वसूल किया जाकर शासकीय कोष में जमा कराया गया है। साथ ही इस अवधि की 13 प्रकरणों में कार्यवाही प्रचलन में है। उन्होंने बताया कि जन साधारण को सुगम रूप से रेत उपलब्ध कराये जाने 08 नवीन रेत खदान (कनस्दा, सिंधुल, तुस्मा, भोगहापारा 2, पुछेली, चाँपा 2, केराकछार 2 एवं पेण्डरीमहल) घोषित किया गया है तथा पुराने 8 रेत खदान (तनौद, सोनाईडीह, गाढापाली, केराकछार 1, भादा, बरगढी, कमरीद तथा बोरसी) को पुनः निविदा कराये जाने प्रक्रिया पूर्ण किया गया है। उक्त खदानो को निविदा के माध्यम से आबंटन किया जाना प्रक्रियाधीन है।

Related Articles