जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा 13 नवंबर से शुरू होगी दिव्य धार्मिक यात्रा …


चांपा। आस्था, भक्ति और सेवा का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा, जब जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा आगामी 13 नवंबर 2025 से अपनी भव्य “मां वैष्णो देवी यात्रा 2025” की शुरुआत करेगी। समिति वर्ष 2007 से लगातार श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक यात्राओं का सफल आयोजन करती आ रही है और इस वर्ष की यात्रा समिति के प्रमुख सदस्य एवं प्रिय सहयोगी स्वर्गीय अमित नेवर जी की स्मृति एवं समर्पण को समर्पित रहेगी। यात्रा का नाम भी श्रद्धा और सम्मान के प्रतीक रूप में “अमित एक्सप्रेस” रखा गया है।इस यात्रा में जशगीत गायक देवेश शर्मा सभी भक्तों को जशगीत गायन का आनन्द देंगे।कार्यालय का उद्घाटन 13 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 6 बजे होगा और उसी दीन से टिकट वितरण प्रारंभ होगा।


यह 8 दिवसीय यात्रा भक्ति, एकता और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण होगी, जिसमें श्रद्धालु चार प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे:
1️⃣ अयोध्या धाम
2️⃣ हरिद्वार गंगा आरती
3️⃣ मां वैष्णो देवी दर्शन
4️⃣ मथुरा-वृंदावन भक्ति यात्रा
इस यात्रा में 18 स्लीपर बोगियों की व्यवस्था रहेगी, जिनमें लगभग 1080 श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। टिकट की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
यात्रा शुल्क ₹11,000 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी, वहीं 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए ₹6,000 शुल्क रखा गया है।

समिति का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को सशक्त बनाना है। इस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे जीवन भर याद रखने योग्य आध्यात्मिक अनुभव से भी गुजरेंगे।
आयोजक :
जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा।
“यह यात्रा केवल एक सफर नहीं, बल्कि आस्था और भक्ति का दिव्य अनुभव है। सभी श्रद्धालु इस यात्रा में सहभागी बनकर पुण्यलाभ अर्जित करें।”