छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सरकारी नौकरी लगाने लाखों रुपये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

जांजगीर-चांपा। रेलवे एवं विधुत विभाग में नौकरी लगाने के नाम से लोगों को ठगी कर लाखो रुपया वसूली करने वाला फरार आरोपियों को चांपा पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रमेश कुमार माननेवार निवासी बालपुर थाना चांपा में दिनांक 25.08.23 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ रेलवे एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से अलग अलग लोगो को ठगी कर लाखो रुपया वसूली किया है उक्त रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201,34 कायम कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण के दोनो आरोपी घटना घटित कर फरार था जिसकी चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको साइबर सेल की मदद से उसके सकुनत रपाखेड़ा मनेंद्रगढ़ से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम से लोगो को ठगी करना बताए जाने पर योगेश कुमार रजक उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 21 रापाखेरवा मनेंद्रगढ़ और श्रीमति उर्मिला रजक उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 21 रापाखेरवा मनेंद्रगढ़ आरोपियों के विरुद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, उनि भागवत प्रसाद डहरिया, आरक्षक खेम चंद राठौर, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं साइबर सेल व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles