जिला युवा कांग्रेस की प्रथम विस्तारित बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा …



जांजगीर-चांपा। जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रथम विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को मजबूत करने, With IYC ऐप के प्रचार-प्रसार और दिल्ली में आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आगामी समय में संगठनात्मक संरचना को और सुदृढ़ बनाने तथा युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में विशेष रूप से जिला प्रभारी भावेन्द्र गंगोत्री, जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, उपाध्यक्ष अविनाश साहू, प्रदेश संयोजक सौरभ सिंह, लाला जायसवाल, हर्ष वर्धन सिंह, मितेश (भोलू) यादव, उदल कश्यप, आकाश सिंह, दीपक सूर्यवंशी, ओमप्रकाश साहू, संजय कुमार कश्यप, प्रतीक सिंह, संस्कार सिंह राठौर, शुभंकर सिंह, शाहरुख खान, राकेश सिंह, अखिलेश मिश्रा, भूपेंद्र यादव, वैभव सिंह, अंशु रजक, सत्येंद्र सूर्या, नमन सिंह, दुष्यंत यादव, रूपेश गढ़ेवाल, दीपक कुर्रे, सौमित्र सिंह, जय सेवायक, पवन आर्या, राकेश जोशी, आलोक राठौर, अमन राठौर, जयदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन समाज के हर वर्ग की आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले आंदोलनों और कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया और अंत में संगठन को एकजुट होकर मजबूती से खड़ा करने का संकल्प लिया गया।




