Uncategorized

नगर विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं! अध्यक्ष प्रदीप नामदेव का बड़ा एक्शन मोड …

🔴 नगर में ठेकेदारों की ढिलाई पर गरजे नगर पालिका अध्यक्ष, कार्य में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई…

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने आज नगर के विकास कार्यों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ संदेश दिया कि अब लापरवाही और समयसीमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष ने आज नगर पालिका के अपने चेम्बर में तीनों इंजीनियरों की बैठक ली और टेंडर हुए सभी विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने ग्राउंड लेवल पर कार्य की स्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि जो कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, उनका नियमित निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिन कार्यों की अभी तक शुरुआत नहीं हुई है, उन्हें अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए गए।

अध्यक्ष नामदेव ने नाराजगी जताते हुए कहा, “ठेकेदार काम तो ले लेते हैं, लेकिन न समय पर शुरुआत करते हैं और न ही पूरा करते हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी होती है और विकास कार्य प्रभावित होते हैं। अब इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी।”

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई ठेकेदार निर्धारित समयसीमा में कार्य प्रारंभ या पूर्ण नहीं करता है तो उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे हर कार्य पर पैनी नजर रखें और प्रगति की नियमित रिपोर्ट दें।

नगरवासियों को लंबे समय से जिन विकास कार्यों की प्रतीक्षा थी, उन्हें शीघ्र पूरा करवाने के उद्देश्य से अध्यक्ष ने यह निर्णायक कदम उठाया है। उनके इस कड़े रुख से अब नगर में विकास कार्यों में गति आने की पूरी संभावना है।अब देखना होगा कि ठेकेदारों और प्रशासनिक अमले पर इस चेतावनी का कितना असर होता है, और कब तक नगर की तस्वीर बदलती है।

Related Articles