गली में गंदगी का आलम, ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर, अव्यवस्था से लोगों में भड़का आक्रोश…
बलौदा। देश की राजधानी से लेकर गांव की गलियों तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं । प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक सफाई करने में जुटे हुए हैं । लेकिन बलौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलाई की गलियों में गंदगी का आलम छाया हुआ है। गांव की गलियों में गंदे पानी युक्त कचरों का ढ़ेर लगा हुआ है।
गांव की गलियों में निर्मित निकासी नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। वहीं गलियों के चारों ओर गंदे पानी का जमावड़ा हैं जिससे ग्रामीण भी यहां से आने जाने को मजबुर है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस ओर सरपंच के द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महीनों से जाम गंदे पानी से बदबू उठ रहीं है जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गली का गंदा पानी घरों में भी घुस जा रहा है , रात में गंदगी से मच्छर पनप रहें हैं अधिक मच्छर काटने से ग्रामीणों को बिमारी की आशंका सता रही हैं । अब देखना यह होगा कि आखिर ग्राम प्रधान का ध्यान इस ओर आकर्षित होती हैं या नहीं वहीं गांव की गलियां कब तक स्वच्छ होती है ।