Uncategorized

छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से मारकर की हत्या,मौके पर पुलिस पहुंची …

img 20241203 1010164358291090349837033 Console Corptech

चांपा। ग्राम बिरगहनी थाना जांजगीर क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई खोजराम साहू की टांगी (कुल्हाड़ी) से हत्या कर दी। घटना के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आई है। मृतक खोजराम साहू शराब पीकर विवाद करता था जिससे छोटा भाई परेशान रहता था।पुलिस और FSL की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।हत्या की घटना से ग्राम बिरगहनी में सनसनी फैल गयी है लोगों की भीड़ जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply