Uncategorized

एक ही मोहल्ले के दर्जन से अधिक बच्चे पीलिया से प्रभावित, टेप नल से मोहल्ले में होती है जलापूर्ति, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम …

images28129285297191076781479420239 Console Corptech
फ़ाइल फोटो

चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर चांपा से है, जहां एक ही मोहल्ले से पीलिया के दर्जन भर से अधिक मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि चांपा सीताराम गली, मंझली तालाब मोहल्ले में नगर पालिका के टेप नल से जल प्रदाय किया जाता है, लेकिन बीते कुछ दिनों से दूषित जल प्रदाय हो रहा है। इसका दुष्प्रभाव खासकर बच्चों पर पड़ रहा है। विगत एक माह में बड़ी मात्रा में पीलिया ज्वाइंडिस रोग का प्रकोप इस क्षेत्र में है। मामले की खबर मिलते हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा ले रही है। अब तक दर्जन भर से अधिक बच्चे पीलिया की चपेट में है।

Related Articles

Leave a Reply