चांपा। 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में 9 अक्टूबर को एसडीएम नीरनिधि नैन्देहा ने भालेराय मैदान में स्थल निरीक्षण कर की जा रही तैयारीयों का जायजा लेकर आयोजन समिति और अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।साथ ही पूरे कार्यक्रम निर्विध्न संपन्न कराने नोडल अधिकारी बनाकर कार्यों का विभाजन भी किया।
एसडीएम के साथ एसडीओपी यदुमणि सिदार,तहसीलदार पुलकित साहू,थाना प्रभारी नरेश पटेल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सरल,सीएमओ भोला सिंह ठाकुर विद्युत मंडल से महेश जायसवाल सहित आयोजन समिति के सदस्य स्थल निरीक्षण एवं बैठक में शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जिन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है एवं गड्ढे बने हुए है उनको तत्काल भरवाकर समतल कराने का कार्य पूर्ण कराने तथा मैदान में नये बन रहे मंच के प्रगति का जायजा लेकर जल्द पूरा करने दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम स्थलों पर उचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर संबंधित अधिकारी व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि कंही पर भी विद्युत तार ढीले एवं अनावश्यक रूप से लटके हुए न मिलें मैदान स्थल पर पर्याप्त रोशनी हो ।सभी को मिले दायित्वों का अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो तत्काल उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होने निर्देश दिए कि दशहरे से पूर्व रावण दहन के स्थान को चिन्हित कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि रावण दहन बहुत खुले स्थान पर हो तथा वहां अनुमानित एकत्रित होने वाले भीड़, व्यक्तियों के बैठने अथवा खडा होने का खुला स्थान हो।रावण दहन के समय निर्धारित स्थल पर नियमानुसार आतिशबाजी हो एवं अग्निशमन की पूर्ण व्यवस्था पूर्व से की जाए।आयोजन समिति ने स्थानीय प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर चांपा दशहरा उत्सव समिति के सदस्य एवं पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सुरक्षा यातायात व्यवस्था पर नोडल अधिकारी नियुक्त
- नोडल अधिकारी – पुलकित साहू तहसीलदार चांपा,
- सहा. नोडल अधिकारी – प्रशांत कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा,
- यातायात व्यवस्था – डॉ. नरेश पटेल याना प्रभारी चांपा
- वैरिकेडिंग एवं सिविलि – अनुविभागीय अधिकारी लोक, निर्माण विभाग चांपा के. के. सरल,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चांपा ,वन विभाग चांपा से समन्वय कर कार्य निर्वान्ह करें।
- अग्निशामक व्यवस्था:अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा,जिला सेनानी कार्यालय जांजगीर से समन्वय कर कार्य निर्वान्ह करें।
- आपातकालीन चिकित्सा – प्रभारी अधिकारी, बी.डी.एम. हॉस्पिटल चांपा एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बम्हनीडीह।
अन्य व्यवस्या – भोला सिंह ठाकुर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् चांपा।