
जांजगीर-चांपा। जिले के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में संपन्न होगी। आरक्षण की यह प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से आयोजित होगी, जिसमें संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस दौरान नगर पालिका और नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला के लिए आरक्षण तय किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत यह आरक्षण सूची तैयार की जाएगी। संबंधित नागरिक व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।