छत्तीसगढ़ी म्यूजिक का नया सुपरहिट ट्रैक, “कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे” ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर 2 लाख पार व्यूज …


रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए ‘मर जाहूँ तोर मया म’ फिल्म का पहला गाना ‘कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे’ रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही 2 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।



गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर हजारों रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाए जा चुके हैं। फैंस गाने की बीट्स, लिरिक्स और वीडियो परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।इस गाने में लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा की जबरदस्त डांस केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वहीं कंचन जोशी और सुनील सोनी की आवाज ने गाने में जान भर दी है। गाने को कोरियोग्राफ किया है बाबा बघेल ने और इसके लिरिक्स लिखे हैं दिलीप कौशिक ने। दिल छू लेने वाला संगीत घनश्याम गंधर्व द्वारा दिया गया है। https://youtu.be/tPIDbIhxBho?si=kmwSe4bSnria6V4
फिल्म ‘मर जाहूँ तोर मया म’ का निर्देशन अखिलेश कोमल ने किया है, और यह BTS फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। खास बात यह है कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी भी नजर आएंगे।यह गाना न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ी संगीत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। तेजी से वायरल हो रहे इस गाने की सफलता छॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि अब स्थानीय सिनेमा भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है।