Uncategorized

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन …

img 20241121 wa00225458289035722788767 Console Corptech

🔴 स्व. जगदीश प्रसाद केडिया एवं श्रीमती संतराबाई की स्मृति में श्री महावीर विकलांक सहायता समिति के सहयोग से आयोजित।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला स्पंदन शाखा द्वारा दिनांक 01, 02 और 03 दिसंबर 2024 को तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन श्री कृष्ण हॉस्पिटल, गौरव पथ चंपा में आयोजित किया जा रहा है । उपरोक्त शिविर में लाभ लेने के लिए विकलांग भाई 30 नवम्बर  तक अपना अग्रिम पंजीयक करवा सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सदस्यों ने बताया कि नि:शुल्क जांच के लिए विकलांग भाई बहन अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी व 2 पासपोर्ट साइज फोटो शिविर में जरूर साथ लेकर आवे। शिविर में निशुल्क कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलिपर्स, बैसाखी तथा कान की मशीन का वितरण किया जाएगा । दिनांक 01 व 02 तारीख कृत्रिम अंग बनाने के लिए हाथ व पैर का नाप लिया जाएगा तथा 03 तारीख को कृत्रिम अंग व कानूकी मशीन का वितरण किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए जरूरतमंद पोस्टर में दिए गया नंबर पर फोन कर समिति के सदस्यों से अधिक जानकारी ले सकते है ।

rajangupta Console Corptech

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक प्रकाश अग्रवाल, निखिल जलान, अंकित मोदी, शाखा अध्यक्ष सलभ केडिया, सचिव रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदित्य सोमानी सहित मंच के सदस्य लगे हुए है ।

Related Articles