Uncategorized

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” का चौथा गीत ‘चुंबक सही जुड़ जाबो’ रिलीज, दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स …

img 20260104 wa0000694231790214393720 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।।बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बहुचर्चित आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” का चौथा गाना “चुंबक सही जुड़ जाबो” 4 जनवरी 2026 को सुबह 7 बजे ए.वी.एम. गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। गाने के रिलीज होते ही दर्शकों से ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया मिलने लगी है और सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार लक्षित झाँझी और ब्यूटी क्वीन आर.वी. सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता-निर्देशक अखिलेश कोमल हैं। यह फिल्म 6 मार्च 2026 को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
https://youtu.be/AqMd375CyYk?si=63jkVZF-TkOJS7Kr

चौथे गीत “चुंबक सही जुड़ जाबो” को गायिका कंचन जोशी एवं गायक अखिलेश कोमल ने अपनी सुमधुर आवाज से सजाया है। गीत के संगीतकार घनश्याम गंधर्व, गीतकार बंशी कुंभकार तथा नृत्य निर्देशक सैमिल हैं। गाने की धुन, बोल और कोरियोग्राफी दर्शकों को खासा आकर्षित कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के तीनों गाने—“कनिहा ले बेनी झूलाऐ कैसे”, “प्रेमदीवानी-प्रेमदीवाना” और “सपना सिंदूरी सजगे”—रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल कर चुके हैं। इन गानों की लोकप्रियता से ही फिल्म को सुपर-डुपर म्यूजिकल हिट होने के संकेत मिलने लगे हैं।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech


फिल्म की टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे गाने को देखें, लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और अधिक से अधिक शेयर कर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को अपना समर्थन दें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे