Uncategorized

चांपा शहर में बेजाकब्जा की भरमार, सड़क पर लग रही दुकानें, प्रशासन की उदासीनता से कब्जाधारियों के हौसले बुलंद …

img 20241217 wa00278359486120905385285 Console Corptech

चांपा। शहर में बेजाकब्जा की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। गमेन पुल क्षेत्र के बाद अब थाना चौक के आसपास सड़क और फुटपाथ पर दुकानों की भरमार देखी जा रही है। विशेषकर कपड़ा और मोबाइल कवर की दुकानें सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जा रही हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस दुकान में सामान लेने के लिए लोग सड़क पर ही अपना वाहन खड़े कर रहे है और सामान खरीदी कर रहे है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

स्थानीय लोगों का कहना है कि फुटपाथ और सड़क पर दुकानों के बढ़ते अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है। सुबह और शाम के समय तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। पैदल चलने वालों को मुख्य सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते बेजा कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। नगर पालिका और यातायात विभाग के अधिकारी सिर्फ समझाइश देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अतिक्रमण हटाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech
img 20241217 wa00288240074211443915354 Console Corptech

नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन अवैध दुकानों को हटाया जाए और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। अधिकारियों की उदासीनता से परेशान लोग अब आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल हो सकती है। इस अराजकता के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि शहर की छवि भी खराब हो रही है।इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को सख्ती से अभियान चलाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क और फुटपाथ पर दोबारा कब्जा न हो।

Related Articles