

चांपा। रक्षा बंधन के पावन पर्व को इस बार चांपा नगर के स्कूली बच्चों ने एक विशेष रूप से यादगार बना दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, फैरी पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने चांपा थाना पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।


पुलिस थाना परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने थाना प्रभारी (टीआई) जय प्रकाश गुप्ता सहित समस्त पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। बच्चों की मासूम मुस्कान और उनके भावनात्मक लगाव ने माहौल को भावुक और आत्मीय बना दिया।

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि जो पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल के जवान ड्यूटी के कारण त्योहारों में अपने परिवार के साथ शामिल नहीं हो पाते, उनकी कलाइयां सूनी न रहें और वे भी इस पर्व की खुशियों का हिस्सा बन सकें।
टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों द्वारा राखी बांधना हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण है। इससे हमें यह अहसास होता है कि समाज हमारी सेवा और समर्पण को समझता और सम्मान देता है।”

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए और पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिज्ञासाएं साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और पुलिस जवानों को मिठाई वितरित की गई।