छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़रायपुर

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर मिडिल स्कूल सोठीं में चित्रकारी व श्लोगन प्रतियोगिता आयोजित …

चांपा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के लिए चित्रकारी व श्लोगन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।छात्रों ने ऊर्जा को किस तरह से बचाये थीम पर चार्ट पर चित्र उकेर कर प्रदर्शित किए।स्लोगन के माध्यम से छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व लिखकर ऊर्जा संरक्षण क्यो जरूरी है को बताया।शिक्षिका ममता जायसवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस के बारे में जानने के लिए आपको ऊर्जा के महत्व को जानना बहुत जरूरी है। प्रकृति में मौजूद ऊर्जा के अक्षय श्रोतों के अनावश्यक उपयोग से हमे बचना चाहिए साथ ही ऊर्जा की कम से कम मात्रा का उपयोग करे। इससे भविष्य के उपयोग के लिए ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि आम जिंदगी में हम बल्ब, पंखे,एसी या कोई उपकरण अनावश्यक रूप से इस्तेमाल न करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा बचा सके।प्रभारी प्रधान पाठक अंजू राठौर ने भी छात्रों को ऊर्जा संरक्षण पर फोकस करते हुए उन्हें उद्देश्य को समझाया और आम लोगो एवं अभिभावको को जगरूक करने के लिए प्रेरित किया ताकि ऊर्जा संरक्षण दिवस की सार्थकता बनी रहे। इस अवसर पर छात्रों ने भी ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा को बचाने का संकल्प लिया

Related Articles