छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सेवानिवृत्ति पर सम्मानित हुए शिक्षक जगजीवन लाल खरे …

चांपा। सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह शासकीय हाई स्कूल पिसौद संकुल केंद्र में आयोजित हुआ जिसमें 31 जुलाई 2023 को अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्ति होने पर संकुल परिवार में श्रीमती पदमा बनर्जी संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पिसौद के मार्गदर्शन तथा शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक जगजीवन लाल बनर्जी के कुशल समन्वय में संकुल केंद्र हाई स्कूल पिसौद के सभा हाल में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें श्रीमती शांति देवी शर्मा जनपद सदस्य के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती जलेश्वरी देवी साहू सरपंच, अर्जुन सिंह क्षत्रिय बी आर सी,व्ही एस परिहार वरिष्ठ व्याख्याता, सोनवान एपीसी समग्र शिक्षा, श्रीमती हेमलता शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा, दामोदर शर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, शिवशंकर साहू उप सरपंच, गिरधारी साह, रोजगार सहायक संजू साहू, के के राठौर प्रधान पाठक एवं परिवारजनों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती पदमा बनर्जी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के कर कमलों से मांँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर हुई। तत्पश्चात लोकगायिका सहायक शिक्षिका सुश्री लक्ष्मी करियारे मैडम के द्वारा सुमधुर स्वर में राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। मंचस्थ अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात श्री खरे की शिक्षकीय सेवाकाल के संबंध में संक्षिप्त परिचय वाचन किया गया। अगली कड़ी में करियारे मैडम के द्वारा पुनः मधुर आवाज में विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।श्री खरे के सम्मान में कविता के रूप में रचित सम्मान पत्र का वाचन पश्चात अतिथियों के कर कमलों से सम्मान पत्र उन्हें भेंट किया गया। सभी ने अपने उद्बोधन में श्री खरे के साथ साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए निर्बाध एवं कर्तव्य निष्ठा का अनुपम उदाहरण बतलाते हुए उनकी प्रशंसा एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अभ्यागत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पिसौद जगजीवन लाल खरे ने सभा को अपने उद्बोधन में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के साथ बिताए पलों को याद किया तथा सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अगली कड़ी में संकुल परिवार की ओर से श्रीमती पदमा बनर्जी संकुल प्राचार्य की अगुवाई में संस्था प्रमुखों के साथ शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, कलम एवं डायरी भेंट कर श्री खरे का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। उनके विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रधान पाठक घनश्याम प्रसाद साहू के साथ श्री खरे को पुष्प माला श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संकुल परिवार अंतर्गत पदोन्नत प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पिसौद घनश्याम प्रसाद साहू, दिनेश कुमार दुबे पदोन्नत प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला जर्वे च, तथा उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नत शिक्षकों हर नारायण यादव, राकेश यादव, सुभाष देवांगन श्रीमती राजेश्वरी चंद्रा का पुष्पमाला, श्रीफल, डायरी एवं कलम से सम्मान किया गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा श्री खरे एवं पदोन्नत शिक्षकों का शॉल श्रीफल एवं उपहार से सम्मान किया गया। अध्यक्ष मांँ दुर्गा स्व सहायता समूह श्रीमती अनीता देवी चौहान ने भी शाल एवं श्रीफल से श्री खरे एवं पदोन्नत शिक्षकों का सम्मान किया। उक्त अवसर पर संकुल अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएंँ तथा विधार्थी बहुत संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय थवाईत तथा आभार प्रदर्शन जगजीवन लाल बनर्जी द्वारा किया गया।

Related Articles