Uncategorized

डाईट जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई …

img 20250907 170302 2295613671963179751608 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

व्याख्याता सुरेश कुमार साहू द्वारा की गई शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर ने की थी, जिसमें प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ आरोप सही पाए गए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया है कि—

  • नियमों के तहत प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
  • शिकायतकर्ता व्याख्याता का जुलाई और अगस्त 2025 का रोका गया वेतन सात दिनों के भीतर वित्तीय नियमों के तहत जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू को पद से हटाकर उनके स्थानांतरण तथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दी है।यह कदम जिले में शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अनुशासन को सख्ती से लागू करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Related Articles