
चांपा। जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में 26 जनवरी को एक भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय के सामने शाम 6 बजे से शुरू होगा।
इस भजन संध्या में भजन गायिका रुचिता तिवारी,संगम सोनी एवं पंकज अग्रवाल अपनी मधुर आवाज़ में श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगी। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तिमय वातावरण तैयार करना और लोगों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करना है।
समिति ने नगरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भजनों का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।जय श्रीराम सेवा समिति द्वारा यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता को प्रोत्साहित करने का प्रयास है, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है।