
चांपा। नगर पालिका चुनाव के मद्देनज़र वार्ड नंबर 25 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संतोष जब्बल का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। श्री जब्बल घर-घर जाकर वार्डवासियों से समर्थन मांग रहे हैं और भाजपा को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।
संतोष जब्बल केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार की नीतियों और विकास योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वे आश्वासन दे रहे हैं कि यदि उन्हें वार्ड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है, तो वे विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुँचाएंगे।
उनके इस जनसंपर्क अभियान को वार्डवासियों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके समर्थन में आ रहे हैं और उन्हें जीत का भरोसा जता रहे हैं। जब्बल का कहना है कि भाजपा की सरकार ने जिस तरह से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा है, उसी तर्ज पर वे वार्ड में भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
वार्ड में बढ़ती जनसंपर्क गतिविधियों से चुनावी माहौल गर्मा गया है, और सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।