Uncategorized

जिले में होगा विद्यार्थी विज्ञान मंथन का आयोजन …

img 20250821 wa0075281295965777968759126807 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय स्तर पर संचालित विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) अब जांजगीर-चांपा जिले में भी क्रियान्वित किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश सचिव विज्ञान भारती छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश समन्वयक डॉ. शरद कौशिक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से सौजन्य मुलाकात की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मुलाकात के दौरान डॉ. कौशिक ने कलेक्टर को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन NCERT तथा संस्कृति मंत्रालय के अधीन NCSM के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी में भारत के योगदान से उन्हें परिचित कराना है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उन्होंने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। परीक्षा के साथ ही छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, वैज्ञानिक प्रतियोगिताएं एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों का पंजीयन किया जाएगा तथा शिक्षक एवं छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. शेख शाहिद (डायरेक्टर, योग एवं खेल विभाग, चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस), जिला समन्वयक राजेन्द्र जायसवाल, जिला सहायक समन्वयक डॉ. रविन्द्र द्विवेदी एवं भुवनेश्वर देवांगन, ब्लॉक समन्वयक बलौदा श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जिले के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।मुलाकात के दौरान विद्यार्थी विज्ञान मंथन की टीम ने कलेक्टर महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

Related Articles