
चांपा। नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश पांडे ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी संतोष जब्बल को 121 वोटों से पराजित किया।
हरीश पांडे की छवि एक सरल, सहज एवं मिलनसार व्यक्ति की रही है। उनकी साफ-सुथरी छवि और जनसेवा की प्रतिबद्धता के कारण जनता ने उन पर भरोसा जताया। जीत के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजय रैली निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर हरीश पांडे ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे वार्ड के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया।