Uncategorized

प्राणघातक वारदात: लोहे के लेग गार्ड और चाकू से हमला, 3 आरोपी जेल दाखिल …

img 20250830 wa00393398152793915316416 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।पुरानी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का लेग गार्ड, डंडा और चाकू नुमा हथियार भी बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

घटना 28 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है, जब प्रार्थी नवीन देवांगन का भाई धीरज देवांगन कचहरी चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी आरोपीगण कमलेश देवांगन 33 वर्ष हनुमान धारा चांपा, अखिलेश देवांगन उर्फ राजू 26 वर्ष हनुमान धारा चांपा और पंचराम पटेल 28 वर्ष ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की नियत से लोहे के लेग गार्ड, डंडा और चाकू जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। बीच-बचाव करने पहुंचे एक दुकानदार के साथ भी मारपीट की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय और उपनिरीक्षक सत्यम चौहान की टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।पुलिस ने मामले में धारा-109, 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles