जांजगीर-चांपा। नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली उदयभाटा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65) निवासी उदयभाटा और रोहित सतनामी (25) निवासी भठली के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, दोनों ने देशी शराब का सेवन किया था, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बेहोशी और मुंह से झाग आने के लक्षण दिखने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
शराब में जहर होने का आरोप – मृतक रोहित सतनामी के भाई ग्रहण कुमार तेंदुलकर ने आरोप लगाया कि रामगोपाल नामक व्यक्ति ने सील खुली शराब की बोतल दी थी, जिसमें जहर मिला होने की आशंका है। शराब पीने के 20 मिनट बाद ही दोनों बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच– फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शराब के स्रोत की भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी और इसमें जहर कैसे मिला।
इलाके में दहशत, प्रशासन सख्त -इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।