Uncategorized

बलौदा क्षेत्र में जुए के फड में लगता है लाखों का दांव, दूसरे जिले से भी पहुंच रहे जुआरी …

img 20241002 1830281537706428436874372 Console Corptech


जांजगीर-बलौदा। बलौदा क्षेत्र के जंगलों व ग्रामीण क्षेत्रों में जुए के लाखों रुपए का फड लग रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात जिला के अलावा दूसरे जिले के भी जुआरी पहुंच रहे है। जगह बदल-बदलकर गिरोह जुआ खिलाता है। इससे लोग बर्बाद भी हो रहे है। इस संबंध में ग्रामीण व सरपंच शिकायत भी कर चुके है। इसके बावजूद जिम्मेदार पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बलौदा क्षेत्र के जंगलों व ग्रामीण क्षेत्रों अंतर्गत गांव में धड़ल्ले से जुए का खेल जारी है। यहां रोजाना लाखों की जीत-हार का दांव लग रहा है। यहां जगह बदल-बदल कर जुआ खिलाने वाले अपराधिक प्रवृत्ति का गिरोह सक्रिय है। जिला मुख्यालय के आसपास गांव के गिरोह जुआ खुलेआम खिलाता है। जुए के अवैध कारोबार में पुलिसिया संरक्षण के आरोप भी पूर्व की भांति इस बार लगना शुरू हो गए हैं। बलौदा क्षेत्र के जंगल जुआरियों का गढ़ बन गया है। बलौदा पुलिस के संरक्षण में लाखों रुपए की जीत-हार के दांव लगवा रहे हैं। इस फंड में जिले सहित पड़ोसी जिले से भी जुआरी भी जुआ खेलने पहुंच रहे है। इन दिनों जंगलों में दो-चार पहिया दर्जनों की संख्या में पहुंचते भी देखा जाता है। इसमें डर के कारण कई ग्रामीण शिकायत भी नहीं कर पाते है। असामाजिक तत्वों के डर के मारे लोग सामने नहीं आते। इसी बीच हिम्मत दिखाकर एक गांव के सरपंच द्वारा शिकायत थाना प्रभारी को किया गया। लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। पंतोरा व बलौदा थाना के बीच में हर रोज लाखों रुपए के जुए का फंड का वारा-न्यारा हो रहा है। सूत्रों की माने तो हर फड में पुलिस के नाम पर नाल भी निकलता है। पुलिस जानकर भी अनजान है।
पंतोरा जंगल के बाद रैनपुर को अब बनाया ठिकाना
जुए खिलाने वाला गिरोह जगह-जगह बदल-बदल खिलाता है। पहले पंतोरा चौकी व बलौदा थाना जंगल के आसपास बुढग़हन, कटरा, रैनपुर, चैनपुर मेें जगह बदल-बदलकर जुए खेलते है। स्थानीय पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति तक करती है। इस संबंध में पूछने पर उल्टा कहा जुआ हो रहा है पूछने लगते है। जबकि हरेक की जानकारी पुलिस को रहती है। बीच-बीच में साइबर टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन साइबर पुलिस टीम भी पहले नापतौल कर ही रेड मारने की कार्रवाई करती है।
जुए चलने के बाद चोरी की घटना बढ़ी, लोग हो रहे बर्बाद
बलौदा सहित आसपास क्षेत्र में जुए चलने से नगर में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। हर रोज कहीं न कहीं चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे है। इसके अलावा जुए की लत से लाखों रुपए हार चुके अनेक जुआरी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। जुए में गंवाई रकम को वापस पाने दर्जनों जुआरी सूखखोरों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए के कर्जदार हो चुके हैं। सूदखोरों के पास जेवर सहित मकान को भी गिरवी रख दिए है।
वर्जन

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

क्षेत्र में जुए चलने की जानकारी नहीं है। आपसे से ही जानकारी मिल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी – अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी बलौदा….

Related Articles