
चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव सहित समस्त पार्षदगणों ने अंबेडकर भवन में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नगरवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगडे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में नगर के विकास और जनसेवा को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने अपने संबोधन में शहर के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पार्षदों ने भी नगर की बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नगरवासियों को बधाई देते हुए नवगठित नगर पालिका परिषद को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी, भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।