छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बकायदारों पर बिजली विभाग सख्त, काटा जा रहा कनेक्शन,जेई ने बिजली बिल जमा करने लोगो से की अपील …

जांजगीर-चांपा@ओपी राठौर। लंबे समय से बिजली बिल नहीं पटाने वालों के लिए विद्युत विभाग ने अब सीधे कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग द्वारा अब सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से विद्युत बिल बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे अफरीद सब स्टेशन से विद्युत प्राप्त करने वाले गांव अफरीद मुड़पार पचोरी भवरमाल रोहदी आदि गांव में लंबे समय से बिल भुगतान नही करने वालो की लंबी सूची है करोड़ो का बिल भुगतान नही हो पाया है जिसके चलते मंगलवार सुबह से ही ग्राम अफरीद में बिल भुगतान नही करने वाले लोगो की लाईन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। विद्युत विभाग द्वारा नियम के तहत घरेलू व्यवसायिक सहित विभिन्ना प्रकार के बिजली बिल के कनेक्शन दिए गए हैं, ताकि शाम ढलते ही लोगों के घरों में अंधेरे की जगह उजियारा फैले। इसके लिए उपभोक्ताओं को प्रति माह यूनिट खपत के हिसाब से बिजली का भुगतान करना होता है। लेकिन इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ लेने वाले कई ऐसे लोग भी हैं जो लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे। इससे विद्युत विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए अब विद्युत विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।विद्युत विभाग के जेई रोशन पटेल ने बताया कि लंबे समय से बिजली बिल नहीं पटाने वालों की सूची बनाई गई है। बिल वसूली के लिए टीम बनी है। टीम द्वारा कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे बिल जमा करने में आनाकानी करने वालों के सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई एवं असुविधा से बचने उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल हर माह जमा करने की अपील की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बकायदारों की सूची तैयार कर वसूली की जा रही जिसके तहत बिल जमा नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी” – रोशन पटेल,जेई कार्यालय सारागांव…

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles