चांपा तहसील में कार्यरत एक संलग्न कर्मचारी पर लगा अवैध वसूली का गंभीर आरोप, जन्म, मृत्यु, प्राकृतिक आपदा सहित हर कार्य में पैसे मांगने की शिकायत…

चांपा। स्थानीय तहसील में कार्यरत एक संलग्न कर्मचारी राजेन्द्र कुमार शुक्ला पर कुछ लोगों ने अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही चांपा तहसील में संलग्न कर्मचारी को यहां से हटाने की मांग की है।
कलेक्टर से की शिकायत में करीब दो दर्जन लोगों का कहना है कि तहसील कार्यालय चांपा में बिना किसी आदेश के जबरन राजेन्द्र कुमार शुक्ला जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्राकृतिक आपदा के प्रकरण सहित अन्य कार्यों को निपटाने के बदले अवैध रुपए की मांग करता है। आरोप यह भी है कि रुपए नहीं देने पर लोगों को प्रक्रिया बताकर जबरन घूमाता है। यहां तक उनसे अभद्र व्यवहार भी करता है। इस वजह से शहर के लोग विभिन्न कार्यों के लिए बेहद परेशान हैं। इस कर्मचारी की वजह से लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि राजेन्द्र कुमार शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफरीद विकासखंड बम्हनीडीह में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है लेकिन वह स्कूल के छात्रों को रसायन शास्त्र की शिक्षा नहीं देता। इससे वहां के छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है। इस वजह से शिक्षा बिना वहां के छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि राजेन्द्र कुमार शुक्ला को तत्काल उनकी नियुक्ति वाले स्कूल अफरीद में भेजा जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाई में राहत और उनका कोर्स पूरा हो सके।
शिकायत निराधार
इस पूरे मामले में व्याख्याता राजेन्द्र कुमार शुक्ला का कहना है कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह निराधार है, क्योंकि वो शिकायत में कहे गए कार्य को देखता ही नहीं। इसलिए अवैध वसूली का सवाल ही नहीं उठता। उन्हें निर्वाचन कार्य के लिए यहां संलग्न किया गया है, वो वही कार्य देखते है।