छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ की तरह गौ संवर्धन की आवश्यकता पूरे राष्ट्र को है- राजेश्री महंत…

0 चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र में भी धुआंधार दौरा का क्रम जारी रहा, अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महन्त रामसुंदर…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने अपने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान चिर -परिचित अंदाज में धुआंधार दौरा करके अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे तीन दिवसीय प्रवास पर थे, उन्होंने आध्यात्मिक, सामाजिक तथा गौ संवर्धन से संबंधित अनेक कार्यक्रम में भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

वे संभाजीनगर चिकलथाना महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आए थे, यहां पूरे भारतवर्ष के अनेक प्रांतों से आए हुए संत महात्माओं के बीच उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, पंचतत्व की सुरक्षा पर आधारित राष्ट्रीय शिविर में अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि- कार्यक्रम की आयोजक सुप्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजिस्ट विभाश्री दीदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा कि उन्होंने पंचतत्व की सुरक्षा जैसे अति गंभीर विषय पर राष्ट्रीय स्तर का चिंतन शिविर यहां आयोजित किया है, यहां के शंखनाद की आवाज बहुत दूर तक जाएगी इसका सुफल परिणाम होगा। वस्तुत: पंच तत्वों से ही मनुष्य सहित सभी प्राणियों के शरीरों का निर्माण हुआ है मनुष्य ने अपनी अग्रणी विचारधारा के कारण प्रकृति को व्यापक नुकसान पहुंचाया है‌। इसके विभिन्न घटकों में असंतुलन उत्पन्न कर दिया है जिससे प्रकृति में अनेक तरह की विषमता उत्पन्न हो गई है। आने वाले समय में इसका और विकराल रूप ना हो जाए इस पर हम सभी को ध्यान देना पड़ेगा इसके लिए प्रकृति संरक्षण हेतु हम सबको सजग रहकर अपने छोटे छोटे कार्यों पर भी ध्यान देना पड़ेगा प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस एवं अपने परिजनों के पुण्य स्मृति में यदि वृक्षारोपण को ही अपना लेते हैं तो भी इससे प्रकृति बहुत कुछ संवर जाएगी !वे संत पूजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। भारतवर्ष के द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात श्री घृष्णेश्वर महादेव का भी दर्शन पूजन किया इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनका आत्मीयता पूर्वक स्वागत सत्कार एवं पूजन किया गया। राजेश्री महन्त जी ने इस प्रवास के दौरान सन 1962 से संचालित महावीर गौशाला संभाजीनगर तथा श्री कृष्ण गौशाला दत्ता आश्रम वेरुल तालुका खुलताबाद एवं श्री स्वामी परमानंद गिरि महाराज द्वारा संचालित गौशाला शरणापुर का भी अवलोकन किया । अपने संदेश में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह गौ माता की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाने की आवश्यकता भारत के प्रत्येक राज्यों में है। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप झोड जिला उपायुक्त पशुसंवर्धन, डॉ अमित दुबे सहायक आयुक्त पशु संवर्धन, डॉक्टर दडके, सहायक आयुक्त पशुसंवर्धन, डॉक्टर खोडवे पशुधन विकास अधिकारी, डॉ देशमुख पशुधन विकास अधिकारी, डॉ अजय बंग सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी तथा श्री विद्या नामदेव तीर्थ स्वामी जी, महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज सहित समाजसेवी मनोज बोरा, अमित जैन, राजेंद्र देशरडा, राजकुमार अग्रवाल, श्रीमंत उर्कीडे, भाऊसाहेब जगन्नाथ जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। महाराष्ट्र गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने की मुलाका महाराष्ट्र गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने अपने सहयोगी सहित रेसिडेंस इलाइट पहुंचकर राजेश्री महन्त जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात की और छत्तीसगढ़ सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं गौ संवर्धन से संबंधित अनेक विषयों पर गहन विचार विमर्श किया उन्होंने इस मुलाकात को अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि राजेश्री महन्त जी से मिलकर मैं अभिभूत हूं उनके कार्य शैली की मैंने जितनी प्रशंसा सुनी थी वे उससे बहुत आगे हैं। महाराष्ट्र प्रवास के दौरान राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ मुख्तियार सुखराम दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव उपस्थित थे।

Related Articles