Uncategorized

कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा …

img 20240515 wa00184041352917191008339 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और मतगणना स्थल पर टेबल कुर्सी, कूलर, विद्युत, पार्किग व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैरिकेडिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों की मूवमेंट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था जानकारी लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। कलेक्टर ने डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles