नशीली टैबलेट बिक्री के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई …




जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना जांजगीर एवं चौकी नैला पुलिस ने नशीली टैबलेट की अवैध बिक्री करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिमन्यु गुप्ता उर्फ मन्नू, पिता सुबंश लाल गुप्ता, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम अंगा पटेल पारा, थाना पटना, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) है। आरोपी के विरुद्ध धारा 21(सी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को थाना जांजगीर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनू कश्यप नामक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बेच रहा है। पूछताछ के दौरान सोनू कश्यप ने टैबलेट की खरीद आरोपी अभिमन्यु गुप्ता उर्फ मन्नू से करना बताया था।
इस मामले में सोनू कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। इसके बाद उसके साथी बाबा उर्फ संतोष सूर्यवंशी को भी 29 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि मुख्य आरोपी अभिमन्यु गुप्ता घटना के समय से फरार चल रहा था।
लगातार तलाश के बाद पुलिस को आरोपी की उपस्थिति की सूचना मिली, जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने नशीली टैबलेट की अवैध बिक्री करना स्वीकार किया। इसके आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी नैला प्रभारी उप निरीक्षक भवानी सिंह, सउनि के.के. कोसले, प्रधान आरक्षक रुद्र नारायण कश्यप, आरक्षक नवीन तरुण, अश्वनी मार्बल, डी.के. साहू एवं भुवनेश्वर पटेल का सराहनीय योगदान रहा।







