
चांपा। नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1 के इंटकवेल से पुराने फिल्टर प्लांट तक पाइप लाइन विस्तार कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, जल कार्य के सभापति महेंद्र तिवारी एवं वार्ड पार्षद श्रीमती अंजली देवांगन की उपस्थिति रही।
जल कार्य के सभापति महेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने फिल्टर प्लांट में जल आपूर्ति की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपये है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रवासियों को जल आपूर्ति में सुविधा प्राप्त होगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड निवासी शैलेन्द्र देवांगन, संजय देवांगन एवं लव देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण एवं जनसहयोग से परिपूर्ण रहा।