चांपा। नगरीय निकाय चुनाव 2025के लिए जांजगीर-चांपा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन बिलासपुर निगम में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पत्र के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायशुमारी कर जीतने योग्य प्रत्याशी के नाम प्राथमिकता के अनुसार आवेदनों के मूल प्रति भेजने के निर्देश दिए हैं। देवांगन ने बताया कि वे बिलासपुर शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से चर्चा कर 11 जनवरी को बिलासपुर के कंग्रेस भवन में बैठक करने कहा है, जह्मं जीतने योग्य प्रत्याशियों के आवेदन को लेकर बंद लिफाफा में पीसीसी को सौपेंगे। देवांगन इससे पहले भी नगर निगम बिरगांव और दुर्ग के पर्यवेक्षक रह चुके हैं।
Related Articles
Check Also
Close